logo

झारखंड के नये डीजीपी बने अनुराग गुप्ता, अजय कुमार सिंह क्यों हटाए गये पढ़िए  

ोलहीोु.jpg

 द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड को नया डीजीपी मिल गया है। 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता अब झारखंड के नए डीजीपी होंगे। शुक्रवार को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अनुराग गुप्ता अभी सीआईडी डीजी हैं और उनके पास एसीबी के डीजी का भी अतिरिक्त प्रभार है। साल 2022 में अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक मिला था। डीजी रैंक मिलने के बाद सबसे पहले उन्हें डीजी ट्रेनिंग बनाया गया था।

अजय कुमार सिंह पुलिस हाउसिंग भेजे गए

वहीं इससे पहले डीजीपी पद पर तैनात अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वह 1989 बैच के अधिकारी हैं, पिछले साल फरवरी में उन्हें झारखंड का डीजीपी बनाया गया था। उससे पहले वो एसीबी में डीजी के पद पर पोस्टेड थे। डीजीपी झारखंड बनने से पहले वो पुलिस हाउसिंग में एमडी थे। अजय कुमार सिंह ने राज्य के अलग-अलग विभागों में एडीजीपी रैंक पर सेवा दी है। वो सीआईडी, स्पेशल ब्रांच और रेल में भी सेवा दे चुके हैं। अजय कुमार सिंह हजारीबाग और धनबाद के एसपी भी रह चुके हैं।

वहीं 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का प्रबंध निदेशक के पद से स्थानांतरित करते हुए संचार एवं तकनीकी सेवा का डीजी बनाया गया है। राज्य सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में इसे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
 

Tags - Anurag Gupta IPS Anurag Gupta DGP Anurag Gupta Jharkhand Anurag Gupta